ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market Today: RBI बढ़ा सकता है ब्याज दर, आज कैसा रहेगा शेयर बाजार

Stocks To Watch: कैनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अडानी एंटरप्राइसेस, इंफोसिस, ओएनजीसी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरावट का दौर देख रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (Nifty50) 40 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 16,818 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 188 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 56,409 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में 12 अंकों की गिरावट के साथ 37,647 पर बंद हुआ.

आज रिजर्व बैंक भी ब्याज दरों को लेकर फैसला लेने वाला है, माना जा रहा है कि इसमें 0.50 फीसदी का इजाफा किया जाएगा, जिसका असर भी शेयर मार्केट पर दिख सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी मार्केट का हाल 

एस एंड पी 500- 78 अंक यानी 2% गिरा.

Nasdaq 314 अंक यानी 2.8% लुढ़का.

जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 207 अंक यानी 1.71 फीसदी गिरा.

फ्रांस का शेयर बाजार 88 अंक यानी 1.53 फीसदी फिसला.

लंदन का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 98 अंक यानी 1.27 फीसदी गिरा.

एशियाई शेयर बाजार की बात करें तो सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 8 बजे 0.44 फीसदी की या 74 अंको की गिरावट देखी गई, जापान के निक्‍केई में 1.54 फीसदी की गिरावट हुई है. ताइवान का शेयर बाजार 1.37 फीसदी गिरा और साउथ कोरिया का कॉस्‍पी (Kospi) पर 0.12 फीसदी गिरा.

एनएसई की वेबसाइट के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 3599 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच दिए हैं वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3161 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदें हैं.

आज इन शेयर्स पर रखें नजर 

आज इन कंपनी के शेयर्स पर ट्रेडिंग के दौरान नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हैं-

गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स, कैनेरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), गोदरेज (Godrej) कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अडानी एंटरप्राइसेस, इंफोसिस, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा केमिक्ल्स, टाटा मोटर्स, सिपला, कोच्चि शिपयार्ड जैसे शेयर्स पर नजर रखें.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×