भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) इन दिनों गुलजार है, बिकवाली का दौर लगातार जारी है. एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 156 अंक या 0.27 फीसदी चढ़ा और 58,222 पर जा कर बंद हुआ. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी50 (Nifty50) इंडेक्स 57 अंक या 0.33 फीसदी चढ़ा और 17,331 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बैंक 172 अंक चढ़ा और 39,282 पर बंद हुआ. विदेशी बाजार और खासकर एशियाई बाजार में आई हल्की तेजी का भारतीय बाजारों पर सकारात्मक असर पड़ रहा है.
एशियाई बाजारों का हाल
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं- आंकड़े 7 बजकर 50 मिनट पर लिए गए हैं.
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.26 फीसदी नीचे
जापान का निक्केई 0.46 फीसदी लुढ़का
ताइवान का शेयर बाजार 0.86 फीसदी गिरा
दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.07 फीसदी नीचे
एशियाई बाजारों पर आज काफी दबाव दिख रहा, संभव है कि भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल सकती है.
अन्य विदेशी बाजार
वैश्विक मंदी के डर ने दुनियाभर के शेयर बाजारों में खौफ पैदा किया हुआ है. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका के सभी प्रमुख शेयर बाजार नुकसान में रहे. एस एंड पी 500 1.02% गिरा, वहीं NASDAQ 0.68 फीसदी नीचे रहा.
यूरोपीय बाजार का भी बुरा हाल रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज DAX 0.37 फीसदी टूटा जबकि फ्रांस का शेयर बाजार CAC 0.82 फीसदी नीचे बंद हुआ और लंदन का स्टॉक एक्सचेंज FTSE 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 279 करोड़ रुपये के शेयर्स की खरीदारी की है जबकि घरेलू निवेशकों ने 43 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच डालें
खबरों में हैं ये स्टॉक्स
आज शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान इन शेयर्स पर नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हैं-
रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, वेदांता, एचसीएल टेक्नॉलजी, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील,एचडीएफसी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, इंडियन होटल्स कंपनी.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)