शेयर बाजार (Share Market) ने 1 मार्च को करीब एक प्रतिशत की बढ़त बनाई और पिछले आठ दिनों से जारी लगातार गिरावट पर ब्रेक लगाया, क्योंकि ज्यादातर पिटे हुए शेयरों में खरीदारी देखी गई. मेटल, टेक, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, ऑटो, तेल और गैस, और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों ने बाजार को सहारा दिया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 449 अंक चढ़कर 59,411 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) 147 अंक बढ़कर 17,451 पर बंद हुआ.
मनी कंट्रोल से बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि, निफ्टी का सपोर्ट लेवल 17,374, फिर 17,346 और फिर 17,299 है. निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17,468, फिर 17,497 और 17,544 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
विदेशी मार्केट का आज क्या है हाल?
प्रमुख अमेरिकी बाजार में गिरावट रही:
Dow Jones 0.016 फीसदी चढ़ा
S&P 500 में 0.47 फीसदी की गिरावट
NASDAQ 0.66 फीसदी फिसला
हरे निशान में कारोबार कर रहे एशियाई बाजार-
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान में कारोबार कर रहा है, एसजीएक्स निफ्टी में सुबह 7.40 बजे 65 अंक या 0.37% की गिरावट हुई है
जापान का निक्केई 0.37 फीसदी गिरा
हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग 0.68 फीसदी फिसला
साउथ कोरिया का कॉस्पी में 14 अंकों की गिरावट दर्ज
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 424.88 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली हुई, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,498.66 करोड़ रुपये के शेयर्स की खरीदारी की है.
स्टॉक्स जो सुर्खियों में हैं
बीक्यू प्राइम के अनुसार इन स्टॉक्स पर नजर बना कर रख सकते हैं:
एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, एल एंड टी, बजाज फिन., डिश टीवी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प मारुति सुजुकी, आईसर मोटर्स
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)