ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हफ्ते अच्छी कमाई देने वाले Nifty 50 के 5 ‘स्टार’ 

कुछ पॉपुलर स्टॉक्स जैसे रिलायंस, इंफोसिस, सन फार्मा ने नेट आधार पर इस हफ्ते गिरावट दर्ज की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीता हफ्ता शेयर बाजार में इंवेस्टर्स के लिए मोटे तौर अच्छा रहा. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने गुरुवार को छोड़कर हर दिन उछाल देखी. अच्छी वॉलिटेलिटी के बीच कुछ स्टॉक्स का प्रदर्शन बाकियों की तुलना में बेहतर रहा. पिछले शुक्रवार (16 अक्टूबर) के बंद प्राइस से लेकर 23 अक्टूबर के क्लोजिंग प्राइस तक निफ्टी के कुल 33 शेयरों में उछाल दर्ज की गई. इसी अवधि में निफ्टी 50 इंडेक्स में कुल उछाल 1.42% की रही. आइए जानते है किन 5 शेयरों ने इस अवधि में सर्वाधिक मुनाफा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारती एयरटेल (शेयर प्राइस- 434.40 | कुल उछाल- 8.15%)

यह टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ के बाद अपने सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का विस्तार अफ्रीका के कुछ देशों में भी है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक शेयर प्राइस 650 रूपये तक पहुंच सकता है और इस स्टॉक को खरीदा जाना चाहिए. 2,36,989 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 20.55% का अच्छा रिटर्न दिया है. कंपनी के सितम्बर तिमाही परिणाम अभी जारी होने है जिसमें जून तिमाही की तुलना में सुधार की उम्मीद की जा रही है. भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट जून क्वाटर में और नीचे जाते हुए -15,357 करोड़ पर पहुंच गया था.

0

टाटा स्टील (शेयर प्राइस- 423.45 | कुल उछाल- 7.51%)

टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. हाल में व्यापार के दौरान कंपनी ने अपने 52 हफ्तों का सर्वोच्च स्तर भी प्राप्त किया. ICICI डायरेक्ट के अनुसार यह स्टॉक आने वाले तीन महीनों में 475 रूपये तक पहुंच सकता है. पिछले 1 वर्ष में 18.88% की बढ़त हासिल करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 47,701 करोड़ रुपयों का है. टाटा स्टील के इस वर्ष के दूसरी क्वाटर के परिणाम अभी नहीं आए है, पहले क्वाटर में नेट प्रॉफिट और भी नेगेटिव में जाते हुए मार्च के -1708 करोड़ की तुलना में -4663 करोड़ रहा.

NTPC (शेयर प्राइस- 86.25 | कुल उछाल- 7.40%)-



इस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) का कोर बिजनेस बिजली का उत्पादन तथा राज्य बिजली यूनिट्स को इसकी बिक्री है. ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार इस स्टॉक में प्रवेश का यह अच्छा मौका है और शेयर प्राइस बढ़कर 165 रूपये तक पहुंचने की संभावना है. 85,340 करोड़ के मार्केट कैप वाले कंपनी में पिछले 52 हफ्तों में 28.75% का बड़ा करेक्शन देखा गया है. काफी कंपनियों की तरह NTPC के भी सितम्बर तिमाही के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. जून क्वाटर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2814 करोड़ रहा जो कि मार्च तिमाही में 1473 करोड़ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सिस बैंक (शेयर प्राइस- 507.20 | कुल उछाल- 7.36%)

प्राइवेट बैंकों में एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क रखने वाला एक्सिस बैंक, बैंकिंग सेक्टर के बड़े नामों में से एक है. कोटक सिक्योरिटीज के रुस्मिक ओजा के मुताबिक यह शेयर लांग टर्म में 600 तक पहुंच यह एक अच्छी खरीद बन सकता है. 1,55,211 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी ने हालंकि पिछले 1 साल में करीब 29.05% की गिरावट देखी है. बैंक के सितम्बर तिमाही के रिजल्ट अभी घोषित किए जाने है. जून क्वाटर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च के 1250 करोड़ घाटे से पॉजिटिव में जाते हुए 1108 करोड़ पहुंच गया था.

पावर ग्रिड कॉर्प (शेयर प्राइस- 170.15 | कुल उछाल- 7.04%)


पावर ट्रांसमिशन का काम करने वाला पावर ग्रिड कारपोरेशन एक महारत्न कंपनी है. मोतीलाल ओसवाल द्वारा सितम्बर में जारी रिकमेन्डेशन के अनुसार कंपनी के शेयर 223 रूपये तक पहुंच सकते है. अंतिम 12 महीनों में 17.50% का घाटा देने वाले इस स्टॉक का मार्केट कैप 89,015 करोड़ का है. कंपनी के सितम्बर तिमाही के रिजल्ट अभी आने है, जून क्वाटर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च के 3265 करोड़ से घटकर 2000 करोड़ रह गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन पांच टॉप स्टॉक्स के अलावा इस हफ्ते कमाई देने वाले निफ्टी 50 के शेयरों में टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, लार्सन, अडानी पोर्ट्स, ICICI बैंक इत्यादि रहे. कुछ पॉपुलर स्टॉक्स जैसे रिलायंस, इंफोसिस, सन फार्मा इत्यादि ने नेट आधार पर इस हफ्ते गिरावट दर्ज की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×