ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, रुपया 78.78 पर बंद

Nifty Bank के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा, निफ्टी बैंक 168 अंक चढ़ा यानि 0.5 फीसदी और 33,642 पर बंद हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शेयर मार्केट (Share Market) मंगलावार, 28 जून को हरे निशान में बंद हुआ. Sensex में 16 अंकों का मामूली उछाल देखने को मिला और Nifty भी लगभग 18 अंक चढ़ा. इस बीच भारत का रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरता जा रहा है. आज फिर रुपया कमजोर हुआ और 78.78 पर बंद हुआ जबकि सोमवार को रुपया 78.34 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर मार्केट में बाएई का सेंसेक्स 16 अंक चढ़कर 53,177.45 पर बंद हुआ या 0.03 फीसदी चढ़ा है. उधर Nifty50 18 अंकों तक चढ़ा और 15,850.20 पर बंद हुआ यानि 0.11 फीसदी चढ़ा. Nifty Bank के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा, निफ्टी बैंक 168 अंक गिरा यानि 0.5 फीसदी और 33,642 पर बंद हुआ.

ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्री, M&M, कोल इंडिया और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी गेनर्स रहे. वहीं टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, डिविस लैब्स और अडानी पोर्ट्स के शेयर्स में गिरावट रही.

सेक्टरों के आधार पर देखें तो, ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1-2 फीसदी की तेजी रही है. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए. 30 कंपनियों वाले सेंसेक्स में 17 में तेजी रही जब्कि 13 में गिरावट दर्ज की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×