Share Market Prediction: बीते दिन 22 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) करीब 2% की कमजोरी के साथ बंद हुए. बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, FMCG और इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत बाजार में हरतरफ भारी बिकवली हुई. सेंसेक्स 1170 अंक गिरकर 58,465 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 348 प्वाइंट टूटकर 17,416 पर पहुंच गया.
निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 3% की गिरावट दर्ज की गई.
मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि पिछले पांच दिनों में निफ्टी 900 अंक करेक्ट हो चुका है. ऐसे में मार्केट में छोटी से पुल बैक रैली देखने को मिल सकती है.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, ताइवान और हांगकांग के शेयर बाजार में सुबह कमजोरी है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स करीब 1% नीचे ट्रेड हो रहा है. वहीं, चीन का संघाई कम्पोजिट 0.34% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
अमेरिका का नैस्डैक कम्पोजिट 1.26% की गिरावट के साथ बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.32% टूटा. वहीं, डाउ जोन्स बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.
सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स भारतीय बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.43% या 74.5 अंक की तेजी के साथ 17,371.5 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 23 नवंबर को निफ्टी 50 कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,196.27 और उसके नीचे 16,975.94 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,721.07 और 18,025.53 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
FII/DII डेटा-
फॉरेन निवेशक भारतीय बाजार में लगातार भारी बिकवाली कर रहे हैं. 22 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट से नेट रूप से 3,438.76 करोड़ रूपये निकाला. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कैश में नेट रूप से ₹2,051.18 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
बल्क डील:
Fino Payments Bank: सोसाइटी जनरल ने ₹401.48 प्रति शेयर के कीमत से कंपनी के 4,62,468 इक्विटी शेयरों की बिक्री की.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Triveni Engineering: त्रिवेणी इंजीनियरिंग ने स्थानीय रूप से LM2500 गैस टरबाइन बेस के निर्माण के लिए GEAE टेक्नोलॉजी USA के साथ 10 साल का करार किया.
Omaxe: CARE ने कंपनी की लॉन्ग टर्म बैंकिंग सुविधाओं पर रेटिंग को संशोधित करते हुए डी/स्टेबल से बीबी/स्टेबल किया.
Spandana Sphoorty Financial: शलभ सक्सेना कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए गये.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
23 नवंबर को Shoppers Stop,टाइटन कंपनी, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट, नजारा टेक्नोलॉजीज, गोकलदास एक्सपोर्ट्स की एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)