ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: क्या है एशियाई बाजार का हाल, कैसी रहेगी बाजार की चाल?

Stock Market: एशियाई बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Updates: एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार (Share Bazar) हरे निशान में बंद हुआ. पूरे सत्र के दौरान बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) अस्थिर रहा और 68 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह 66,459 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) 20 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,733 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

एशियाई बाजारों की बात करें तो आज यहां के प्रमुख बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है-

  • GIFT Nifty 50 अंकों की गिरावट के साथ नेगेटिव संकेत दे रहा है. भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की नेगेटिविटी के साथ शुरू हो सकती है. ये 19,782 स्तर के आसपास है.

  • जापान के निक्केई हरे निशान के साथ 1.80% गिरा.

  • साउथ कोरिया का कॉस्पी 1.12% गिरा.

  • हांगकांग के शेयर बाजार हेंगसेंग 1.49% की गिरावट के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी बाजारों का हाल जानें, यहां के प्रमुख बाजारों में मिली जुली प्रतिक्रिया रही:

  • Dow Jones इंडस्ट्रीयल एवरेज ने 0.20% की बढ़ोतरी दर्ज की

  • S&P 500 0.27% गिर कर हरे निशान में बंद हुआ

  • NASDAQ भी 0.43% गिरा

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 1 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 92.85 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,035.69 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं.

(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×