जेट एयरवेज के कर्मचारियों के लिए स्पाइसजेट ने मदद का हाथ बढ़ाया है. स्पाइसजेट ने घोषणा की है कि वो अपनी कंपनी को बढ़ा रहा है और वो जिन नए लोगों को नौकरियां देगा उसमें जेट के कर्मचारियों को प्राथमिकता मिलेगी. स्पाइसजेट ने ये भी बताया कि वो 100 पायलटों, 200 कैबिन क्रू और 200 से ज्यादा टेक्निकल और एयरपोर्ट स्टाफ को नौकरी पर रख चुका है. साथ ही स्पाइसजेट ने जेट की सेवाओं को बंद करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया है.
बता दें कि जेट एयरवेज पर बैंकों के का 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है. साथ ही कर्जदाताओं से पैसे न मिल पाने की वजह से जेट एयरवेज ने अपनी सभी उड़ानों का अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. जेट एयरवेज के इस फैसले से करीब 22 हजार लोगों की नौकरी छिन गई.
नए प्लेन भी खरीदेगा स्पाइसजेट
शुक्रवार को स्पाइसजेट ने ये भी घोषणा की है कि वो जल्द ही नए प्लेन भी खरीदेगी. स्पाइसजेट के मुताबिक, उसने ये फैसला इसलिए किया है ताकि भारत के कस्टमर जो परेशानियों का सामना कर रहे हैं उनको राहत मिल सके. जेट के अचानक से सभी फ्लाइट सेवा पर रोक लगाने से हजारों लोगों को असुविधा हुई है.
जेट के CEO ने कर्मचारियों को दिया भरोसा
जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने बुधवार को कर्मचारियों से कहा कि एयरलाइंस की बिक्री में समय लगेगा. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आगे चुनौतियां और भी बढ़ सकती हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि एयरलाइन फिर से उड़ान भरेगी.
एयरलाइंस की सभी उड़ाने बंद हो जाने की वजह से 22,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी और एयरलाइन से जुड़े हजारों लोगों के रोजगार पर खतरा पैदा हो गया है. इन लोगों के समन्वय से ही जेट एयरवेज 120 विमानों और हर रोज 600 से ज्यादा उड़ानों का संचालित करती थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)