ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: बाजार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? इन शेयरों पर होगी नजर

आज एशियाई बाजारों में गिरावट है. आज के कारोबार में SGX Nifty में काफी कमजोरी देखने को मिल रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में हर तरफ हरियाली दिखी. सेंसेक्स निफ्टी सोमवार को हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स (Sensex) 533.74 प्वाइंट यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 59,299.32 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 159.20 प्वाइंट की तेजी के साथ 17691.25 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 353.75 अंकों की तेजी देखने को मिली.

वहीं छोटो-मझोले शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.71 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों का क्या है हाल?

फिलहाल आज एशियाई बाजारों में गिरावट है. आज के कारोबार में SGX Nifty में काफी कमजोरी देखने को मिल रही है. वहीं निक्केई 225 और हैंगसेंग में कमजोरी है. कि

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समय 0.72% या 127.5 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,587.80 पर कारोबार कर रहा था. इससे भारतीय बाजार के लाल निशान में खुलने का अंदाजा लगाया जा सकता है.
0

इन शेयरों में तेजी की उम्मीद

शेयर बाजार में आज NALCO, Jindal Stainless, Arvind, Filatex India, Dhani Services और Jindal Saw जैसे शेयरों में शानदार बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है.

इन शेयरों में कमजोरी की आशंका

शेयर बाजार में आज HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, ITC, Uflex, VRL Logisitics NRB Bearing, Alkem Labs, Minda Industries, Alembic, Emami Realty, Lincoln Pharma और Saksoft जैसे शेयरों में गिरावट आ सकती है

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों के शुरुआती संकेत कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी और मुद्रास्फीति की आशंकाओं से प्रेरित शेयरों में गिरावट का संकेत देते हैं.

  • ZEEL

  • Bharti Airtel

  • Biocon

  • Hindustan Zinc

  • Adani Green

  • Vedanta: जुलाई-सितंबर की अवधि में एल्युमीनियम का उत्पादन तिमाही दर तिमाही 4% बढ़ा. तेल और गैस उत्पादन सपाट रहा. साल-दर-साल बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन 13% बढ़ा.

  • रेल विकास निगम: बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए टाटा स्टील के साथ समझौता.

  • Aditya Birla Money

  • HFCL

  • ICICI Lombard General Insurance

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×