ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: बाजार खुलने से पहले जान लें मार्केट का रुख, विदेशी बाजार का हाल

आज शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर रखनी है नजर.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: मंगलवार 5 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार दूसरे दिन हरे निशान के ऊपर बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.75% यानी 445 अंक बढ़कर 59,744 पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 0.74% या 131 अंक की बढ़त के साथ 17,822 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (10.87%), इंडसइंड बैंक (4.36%), कोल इंडिया (4.21%), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (2.89% ), भारती एयरटेल(2.62%) टॉप पर रहे. वहीं सिप्ला, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. ऐसे में अगर आज शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर रखनी है नजर.

विदेशी बाजार का हाल

सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. जापान, ताइवान, साउथ कोरिया और हांगकांग के बाजार में कमजोरी है. चीन का शंघाई कम्पोजिट मजबूती के साथ व्यापार कर रहा है.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखे जाने तक 0.44% की बढ़त के साथ 17,792 पर व्यापार कर रहा था.

इन शेयरों में तेजी की उम्मीद

  • IRCTC

  • IDFC First Bank

  • RVNL

  • Bharat Petroleum

  • JK Paper

  • IndusInd Bank जैसे शेयरों में शानदार तेजी देखे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इन शेयरों में आ सकती है गिरावट

शेयर बाजार में आज Reliance Capital, Zee Entertainment, PC Jeweller, Cipla, Petronet LNG, Apollo Tyres, Aditya Birla Capital, Cambridge Tech, Century Textiles, Royal Orchid, Westlife Development और Godrej Industries, जैसे शेयरों में आज गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Godrej Consumer Products: कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान दोहरे अंकों के 2-वर्षीय सीएजीआर की एक और तिमाही के साथ उच्च एकल अंकों की बिक्री वृद्धि देने की उम्मीद है. दूसरी तिमाही के दौरान भारत की बिक्री वृद्धि दो अंकों में रहने की उम्मीद है, जो बड़े पैमाने पर मात्रा में वृद्धि और कैलिब्रेटेड मूल्य वृद्धि से प्रेरित है.

Marico: कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में मामूली प्रॉफिट ग्रोथ की उम्मीद है. 2 साल के सीएजीआर के आधार पर भारत की वॉल्यूम ग्रोथ दोहरे अंकों के करीब थी.

Oil & Natural Gas Corporation: स्टॉक नवंबर 2018 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार करते देखा गया. स्टॉक शेयर चार्ट पर तेजी के रुख के साथ कारोबार कर रहा है. स्टॉक के लिए वॉल्यूम में एक महत्वपूर्ण उछाल देखा गया है. शेयर ने 2 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल कर लिया है.

Coal India: कंपनी के बोर्ड ने अपनी सहायक महानदी कोलफील्ड्स द्वारा ओडिशा में एकीकृत ग्रीनफील्ड एल्यूमीनियम परियोजना और कैप्टिव पावर प्लांट की स्थापना के लिए पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

Central Bank of India सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने IIFL होम फाइनेंस के साथ सह-ऋण साझेदारी में प्रवेश किया है.

Force Motors: सितंबर में कंपनी का कुल प्रोडक्शन 2,159 यूनिट रहा. इसने 1,968 यूनिट की घरेलू बिक्री और 272 यूनिट के निर्यात की जानकारी दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×