ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 फरवरी:संभलेगा शेयर बाजार या जारी रहेगी गिरावट? इन शेयरों पर नजर

एशिया के बाजारों से मिश्रित संकेत मिल रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ था. वॉलिटेलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स करीब 0.7% कमजोर हुए. गिरावट से सेंसेक्स 52,000 के नीचे बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 15,250 के नीचे आ गया.

बाजार में बड़ा विदेशी निवेश (FII) जारी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों से मिश्रित संकेत मिल रहे हैं. जापान, ताइवान, इंडोनेशिया और चीन के बाजारों में तेजी हैं जबकि हांगकांग और दक्षिण कोरिया में बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं.

US में बीते दिन S&P 500 इंडेक्स 0.03% गिरा. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इसके विपरीत करीब 0.29% मजबूत हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:30 बजे 0.24% की उछाल के साथ 15,232.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन फैक्टरों का असर-

17 फरवरी को बल्क डील में नालंदा इंडिया इक्विटी फंड ने TCNS क्लोथिंग के 43 लाख से ज्यादा शेयरों की ₹412.31 की दर पर खरीद की. एक अन्य डील में फाइडलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने ₹402 की दर पर कंपनी के कुल 22 लाख शेयर बेचे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 17 फरवरी को बाजार में 1008 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलु संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत 1283 करोड़ के स्टॉक बेचे.

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 18 फरवरी को 15,148.37 और 15,087.83. सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और गिरावट देख सकता है. इसी तरह 15,291.87 और 15,374.83, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे मार्केट को उछाल मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

GAIL- कंपनी का शेयर बायबैक 25 फरवरी को खुलकर 10 मार्च को खत्म होगा.

बजाज इलेक्ट्रिकल्स- रेटिंग एजेंसी ICRA ने कंपनी के लांग टर्म रेटिंग को A से A- कर दिया. शार्ट टर्म के लिए अब यह A1 की जगह A2+ है.

भारती एयरटेल - कंपनी 3126 करोड़ में भारती टेलेमीडिया में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी. यह खरीद वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) की कंपनी लायन मेडो इन्वेस्टमेंट से होगी.

NALCO- कंपनी का करीब 750 करोड़ का शेयर बायबैक 25 फरवरी को खुलकर 10 मार्च को बंद होगा.

डिश TV- कंपनी के बोर्ड ने 1000 करोड़ जुटाने को स्वीकृति दी.

आएंगे तिमाही नतीजे-

अंबुजा सीमेंट्स, RCL रिटेल, इनकेई(Enkei) व्हीलस, इत्यादि कंपनियों के तिमाही नतीजे 18 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×