ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: आज बाजार में रह सकती है गिरावट, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स करीब 3% टूटा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बदौलत मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 1.37% या 777 अंको की उछाल के साथ 57,356 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.46% यानी 247 अंक चढ़कर 17,200 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स करीब 3% और डाउ जोन्स 2.4% टूटा. Nasdaq कम्पोजिट में तकरीबन 4% की कमजोरी दर्ज की गई.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 1.12% या 193 अंको की गिरावट के साथ 17,003 पर ट्रेड कर रहा था.
0

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 27 अप्रैल को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,102 और उसके नीचे 17,004 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,262 और 17,322 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FIIs/DIIs डेटा-

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में नेट रूप से 1,174 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से Rs 1,644 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Wipro: विप्रो अमेरिका बेस्ड कंसल्टिंग कंपनी Rizing का 540 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण करेगी.

AU Small Finance Bank: मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पार लगभग दोगुना ₹364 करोड़ पर पहुंच गया.

Bajaj Finance: मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 80% चढ़कर ₹2420 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी के नेट इंटरेस्ट इनकम में भी 30% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Lasa Supergenerics: कंपनी को 5 ग्राहकों से 50 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजे-

27 अप्रैल को हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, हैट्सन एग्रो प्रोडक्ट, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, 5पैसा कैपिटल, इंडियन होटल्स कंपनी, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, सिनजीन इंटरनेशनल, ट्रेंट, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, केपीआर मिल, एमपीएल प्लास्टिक्स, श्री दिग्विजय सीमेंट, सुप्रीम पेट्रोकेम और स्वराज इंजन के तिमाही नतीजे आएंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×