वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के दौरान कोरोना वायरस संकट को 'एक्ट ऑफ गॉड' यानि दैवीय आपदा बता दिया था. अब बीजेपी के ही नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इसी बात पर कटाक्ष करते हुए पूछा है कि कोरोना के पहले ही GDP गिरकर 3.1% पर आ चुकी थी, क्या वो भी 'एक्ट ऑफ गॉड' था?
कोरोना को एक्ट ऑफ गॉड बताने को लेकर निर्मला सीतारमण को लोगों ने सोशल मीडिया पर भी खूब निशाना बनाया था.
आर्थिक मामलों की अच्छी समझ रखने वाले बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने लिखा-
मुझे पता चला है कि वित्त मंत्री कह रही हैं कि कोविड-19 'एक ऑफ गॉड' है. मैं इस पर जल्द ही वीडियो पोस्ट करूंगा. कोरोना काल से पहले FY 2015 से लेकर 2020 की पहली तिमाही में 3.1% जीडीपी ग्रोथ तक की गिरावट भी क्या 'एक्ट ऑफ गॉड' थी?सुब्रह्मण्यम स्वामी, बीजेपी नेता
सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री को यूजर्स ने किया ट्रोल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक्ट ऑफ गॉड वाले बयान पर लोग खूब तंज कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं. कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने तंज करते हुए ये कार्टून ट्वीट किया है.
कांग्रेस के एक नेता ने लिखा कि 'क्रूड ऑयल के भाव 30 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गए तो ये मोदी जी का भाग्य है लेकिन जीडीपी अगर -10% पर पहुंचती है तो ये एक्ट ऑफ गॉड है. निर्मला सीतारमण के पास एंटायर इकनॉमिक्स में पीएडी है.'
केंद्र सरकार राज्यों को नहीं दे पा रही पेमेंट
'गुड्स एंड सर्विस टैक्स' मतलब GST बकाए को लेकर कई राज्य सरकारें केंद्र सरकार से नाराज हैं, इसी बीच जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी जिसमें निर्मला सीतारमण ने ये बयान दिया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमें जीएसटी कंपनसेशन का मुद्दा जोरों से उठाया गया था. मुख्यमंत्रियों ने बताया कि कोरोना काल में उनके राज्यों में रेवेन्यू पर भारी दबाव पड़ा है, ऐसे में आर्थिक रूप से उनकी हालत खराब हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)