- क्या आपको पता है कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी और दूसरी बड़ी आईटी कंपनियों में कितने का फासला है?
- क्या आपको पता है कि इस कंपनी की मार्केट वैल्यू में पिछले 12 साल में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है?
- क्या आपको पता है कि जहां सेंसेक्स में इस साल मामूली 1 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है, वहीं इस कंपनी के शेयर में 27 परसेंट का उछाल आया है?
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिस कंपनी की यहां बात हो रही है, वो कोई मामूली कंपनी नहीं है. वो है टीसीएस. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज.
19 अप्रैल की ट्रेडिंग खत्म होने के बाद 10 साल में 100 अरब से ज्यादा मार्केट वैल्यू वाली यह पहली कंपनी बन गई. 100 अरब डॉलर यानी करीब 6 लाख 70 हजार करोड़ रुपए.
हाल ये है कि इसी सेक्टर में काम करने वाली दूसरी 4 बड़ी कंपनियों- इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा की मार्केट वैल्यू को मिला भी दें, तो वो टीसीएस से कम है.
ये रहे टीसीएस के अहम पड़ाव:
पिछले 10 सालों में इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 728% रिटर्न मिला है.
ब्लूमबर्ग क्विंट के मुताबिक, इस अहम मुकाम पर पहुंचने के बाद टीसीएस के पूर्व सीईओ और फिलहाल टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने वेबसाइट को बताया कि टीएसएस में अगला बुल रन शुरू होने वाला है. इसकी वजह उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर कंपनी का जोर देना बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, business के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: टीसीएस टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
Published: