ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाटाvsमिस्त्री : दिन भर की हलचल के बीच कुछ बड़ी बातें 

टाटा और मिस्त्री के बीच का यह झगड़ा धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टाटा और सायरस मिस्त्री के बीच चल रही उठा-पटक काफी दिलचस्प होती जा रही है. इतने सम्मानित औद्योगिक घराने से इस तरह की बातें शायद पहली बार सामने आ रही हैं.

जानिए, इस मामले में बुधवार को हुई हलचल से जुड़ी 4 बातें

मिस्त्री ने भेजा बोर्ड मेंबर्स को ईमेल

सायरस मिस्त्री ने पहली बार इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बोर्ड मेंबर्स और विभिन्न ट्रस्टों को ईमेल भेजा. इस ईमेल में मिस्त्री ने उन्हें पद से हटाए जाने की तीखी आलोचना की. उन्होंने बोर्ड के फैसले को पूरी तरह अमान्य और असंवैधानिक करार दिया. मिस्त्री ने ईमेल में लिखा...

‘कंपनियों के इतिहास में यह फैसला अद्वितीय है. इस फैसले से मैं इतना ‘हैरान हूं कि मेरे पास इसके लिए कोई शब्द नहीं हैं. बोर्ड की तरफ से की गई कार्रवाई पूरी तरह से अमान्य और असंवैधानिक है. मुझे टाटा समूह के काम-काज के संचालन की आजादी नहीं दी गई. मेरा यह कहना है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स खुद को महिमामंडित नहीं कर सकता है. अपनी ओर से एक शब्द बोलने और अपना पक्ष रखने का एक मौका दिए बिना अपने चेयरमैन को ‘रिप्लेस’ कर देने के लिए आपको कॉर्पोरेट हिस्ट्री में सबसे हटकर होना पड़ेगा. इस पूरे मसले से मेरे सहित टाटा समूह की साख को भी नुकसान पहुंचा है. 
सायरस मिस्त्री की तरफ से भेजा गया ईमेल

रतन टाटा ने कहा सब ठीक है

मुंबई में बॉम्बे हाउस में मंगलवार को रतन टाटा ने ग्रुप कंपनीज के सीइओज से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में उन्होंने आगे की रणनीति पर लंबी चर्चा की. इस पूरी हलचल में अभी तक रतन टाटा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. बुधवार को बॉम्बे हाउस से जाते वक्त जब मीडिया ने उनसे सवाल किए तो टाटा ने कहा,

‘सब कुछ ठीक है, किसी तरह की फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है.’

डायरेक्टर बने एन. चंद्रशेखरन अौर स्पेथ

टाटा संस ने जैगुआर लैंडरोवर के राल्फ स्पेथ और टीसीएस के सीइओ और एमडी एन. चंद्रशेखरन को टाटा संस के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में शामिल किया है. कंपनी ने यह फैसला साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाने के महज एक दिन बाद लिया है. इसके साथ ही टाटा संस के निदेशक मंडल में सदस्यों की संख्या 12 हो गयी है. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है...

टाटा संस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में आज जगुआर लैंड रोवर के सीईओ राल्फ स्पेथ और टीसीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन को बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर शामिल किया गया है. इनकी नियुक्ति कंपनी में इनकी अनुकरणीय सेवाओं को देखते हुए की गई है.’ 
टाटा एंड संस की तरफ से जारी बयान

टाटा ग्रुप की साख के लिए बने चेयरमैन

रतन टाटा द्वारा सायरस मिस्त्री को चेयरमैन के पद से हटाए जाने पर अब तक कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, ये बात जरूर सामने आई है कि रतन टाटा ने टाटा ग्रुप की साख को बचाने के लिए ये कदम उठाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×