ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना का असर, उबर करेगा 3700 कर्मचारियों की छंटनी

बता दें कि कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम अमेरिका में मचा रखा है,

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच उबर टेक्नोलॉजी इंक 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. कंपनी ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में उबर के बुधवार को दायर रेगुलेटरी फाइलिंग के हवाले से कहा,

“कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों और अनिश्चितता और व्यवसाय पर इसके प्रभाव के चलते कंपनी ने अपने परिचालन खर्च को कम करने की योजना बनाई है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइलिंग में कहा गया है कि अपने राइड्स सेगमेंट में कम ट्रिप वॉल्यूम और कंपनी के मौजूदा हायरिंग फ्रीज के कारण उबर अपने कस्टमर सपोर्ट और रिक्रुटर्स टीम को कम कर रहा है, इसके लिए कुल 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी होगी.

कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कंपनी के सीईओ दारा खोसरोशाही ने कहा, "हमारी राइड ट्रिप वॉल्यूम्स में काफी गिरावट आने के साथ ही कम्युनिकेशन ऑपरेशन्स सहित इन-पर्सन सपोर्ट की हमारी जरूरत काफी कम हो गई है और अब रिक्रुटर्स के लिए पर्याप्त काम नहीं है."

बता दें कि कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम अमेरिका में मचा रखा है, जहां 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग अब भी संक्रमित हैं. कोरोना की वजह से अमेरिका की इकनॉमी तबाह हो रही हैं और करोड़ों लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने कोरोना को बताया- पर्ल हार्बर और 9/11 से भी बड़ा हमला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×