ADVERTISEMENTREMOVE AD

निवेश की दुनिया के ‘गॉड’ वारेन बफेट होंगे रिटायर,इंडियन को कमान? 

बफेट ने अपने उत्तराधिकारी के बारे में नहीं बताया लेकिन कयास है कि  भारतीय मूल के अजीत जैन को कमान मिल सकती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्गज निवेशक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक वारेन बफेट ने कहा है कि उनका बिजनेस साम्राज्य बर्कशायर हैथवे अब उनकी विदाई के लिए तैयार है. उनके साथ उनके पार्टनर चार्ली मुंगेर भी रिटायरमेंट ले सकते हैं. ओमाहा के ओरेकल के नाम से मशहूर बफेट अपने शानदार इनवेस्टिंग करियर और रिकार्ड के लिए जाने जाते हैं. दुनिया भर में करोड़ों निवेशक उनके मुरीद हैं. विनम्र बफेट अपने परोपकार के काम के लिए भी मशहूर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी कंपनी के शेयरहोल्डरों के लिखे एक एनुअल लेटर में 89 साल के बफेट ने कहा, ‘’ मैं और मुंगेर अब अर्जेंट जोन में आ चुके हैं, यह हमारे लिए कोई बहुत अच्छी खबर नहीं है लेकिन बर्कशायर के शेयरधारकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपकी कंपनी हमारी विदाई के लिए पूरी तरह तैयार है.’’ हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा और न इस बारे में विस्तार से कोई चर्चा की.

ग्रेगरी एबल या अजीत जैन हो सकते हैं बफेट के उत्तराधिकारी

पिछले साल मई में शेयरहोल्डरों की एक मीटिंग में उन्होंने इस बात के संकेत दिए थे कि उनका उत्तराधिकारी कौन हो सकता है. उस वक्त उन्होंने ग्रेगरी एबल और भारतीय अजित जैन का नाम लिया था. 57 साल के एबल और 67 साल के जैन को उस वक्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बफेट ने कहा कि मुंगेर और मेरे पास निवेशकों को यह समझाने के लिए काफी पुख्ता तर्क हैं कि हमारे बाद भी उनकी समृद्धि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बफेट ने 2006 में अपनी संपत्ति दान करने का किया था ऐलान

बफेट ने 2006 में अपनी संपत्ति को दान में देने की योजना का ऐलान किया था. इसके मुताबिक जिसके अनुसार 83% बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को जाना था. 2007 में उन्हें टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे अधिक प्रभावशाली लोगों के सूची में शामिल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×