हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, स्कूली बच्चे पड़ रहे हैं बीमार

गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करने का आदेश दिया है.

Published
दिल्ली-NCR में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, स्कूली बच्चे पड़ रहे हैं बीमार
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, तीसरी लहर के बाद हालात सुधरने पर पाबंदियां तो हटा ली गईं, लेकिन अब उसका असर भी दिखने लगा है. बच्चों के संक्रमित होने की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है. खास कर दिल्ली एनसीआर के इलाकों में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में , 18 अप्रैल को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 65 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. मौजूदा वक्त में नोएडा कुल एक्टिव मामलों की संक्या 332 है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को रिपोर्ट किए गए लोगों में से 19 छात्र हैं. नोएडा सेक्टर 30 के डीपीएस, सेक्टर 132 के डीपीएस, कोठारी स्कूल के मयूर स्कूल के स्टूडेंट्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करने का आदेश दिया है. उन्होंने जिले में कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक टीम गठित करने के भी निर्देश दिए हैं. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के लक्षणों का अनुभव होने पर लोग 18004192211 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते कोरोना मामले

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लगातार कोरोना वायरस मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. रविवार, 17 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना वायरस के 517 नए केस रिपोर्ट किए गए. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत हो चुकी है.

इसके अलावा गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना के खतरों को देखते हुए कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम और गाजियाबाद में एक्टिव मामलों की संख्या 332 और 129 है. रविवार के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 157 नए केस रिपोर्ट किए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके अलावा गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 20 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 129 हो चुकी है.

अलर्ट मोड पर दिल्ली एनसीआर

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार, 16 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) जिलों गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर को अलर्ट मोड पर रखने का आदेश जारी किया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना मैनेजमेंट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये आदेश दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×