ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली, मुंबई में Covid-19 का प्रकोप, देशभर में बढ़ रहे मामले- 10 बड़े अपडेट

भारत में गुरुवार, 06 जनवरी को कोविड -19 के 90,928 नए मामले दर्ज किए गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने गुरुवार, 06 जनवरी को 90,928 नए कोविड -19 मामलों और 325 मौतें दर्ज की. देश में दैनिक पॉजिटिव रेट भी 6.43% है. देश में पॉजिटिव केस 2,85,401 तक पहुंच गये जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 19,206 रिकवरी दर्ज की गई हैं.

ऐसे में भारत (India) में कोरोना और ओमिक्रॉन पर दिन भर के 10 बड़े अपडेट पर डालते हैं एक नजर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या 2,630 तक पहुंच गई जिसमें महाराष्ट्र 797 मामलों के साथ शीर्ष पर है इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236 और केरल में 234 मामले दर्ज किये गए हैं.

दिल्ली में केस 15 हजार तो मुंबई में 20 हजार के पार

दिल्ली में गुरुवार 06 जनवरी को कोविड-19 के 15,097 नए मामले सामने आए और छह मौतें दर्ज हुईं और शहर में पॉजिटिविटी रेट 15.34 फीसदी रहा तो वहीं मुंबई में 06 जनवरी को कोरोना के 20,181 नए मामले सामने आए हैं.

तमिलनाडु में पीएम मोदी का पोंगल कार्यक्रम टला

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि 12 जनवरी को पीएम मोदी के शामिल होने वाले पोंगल कार्यक्रम को कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण टाल दिया गया है. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि विरुधानगर में एक कार्यक्रम जहां पीएम मोदी राज्य में 11 नए मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के लिए सीएम एमके स्टालिन के साथ मंच साझा करेंगे वह होगा या नहीं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने कोविड -19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है और उन्हें हल्के लक्षण हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने की अपील की. अशोक गेहलोत के बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

पंजाब: चार्टर्ड फ्लाइट में 125 कोरोना पॉजिटिव

अमृतसर हवाई अड्डे के निदेशक वीके सेठ ने जानकारी दी कि, "इटली से एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ान के 125 यात्री अमृतसर हवाई अड्डे पहुंचने पर कोविड -19 के लिए पॉजिटिव पाए गए. फ्लाइट में कुल यात्री 179 यात्री सवार थे."

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कोविड पॉजिटिव

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कोविड पॉजिटिव पाए गये. राय ने ट्विटर पर कहा, "मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है. मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सावधानी के साथ आवश्यक कदम उठाएं."

कोविड के मामले बढ़ने पर चंडीगढ़ ने लागू की पाबंदियां

चंडीगढ़ में सभी गैर-जरूरी गतिविधियां रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित हैं. शैक्षणिक संस्थान और खेल परिसर बंद रहेंगे सरकारी/निजी कार्यालयों के लिए 50% WFH, सिनेमा, मॉल, रेस्तरां आदि 50% क्षमता पर काम करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रमों के लिए 50 (इनडोर) और 100 (आउटडोर) से से ज्यादा व्यक्तियों की इजाजत नहीं है.

बिहार में बढ़ी पाबंदियां

बिहार में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर नाइट कर्फ्यू के साथ पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है. बिहार में अब सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और हॉस्टल 21 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इनके कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति रहेगी.

होम आइसोलेशन को लेकर BMC ने जारी की गाइडलाइन

कमजोर इम्युनिटी से जूझ रहे (एचआईवी, प्रत्यारोपण प्राप्तकर्ता, कैंसर चिकित्सा, आदि) पीड़ित मरीजों को घर में आइसोलेशन के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी और इलाज करने वाले चिकित्सा अधिकारी/डॉक्टर द्वारा उचित सलाह के बाद ही उन्हें घर में आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी. जब एक मरीज को होम आइसोलेशन की अनुमति होगी तो परिवार के अन्य सभी सदस्य होम क्वारंटाइन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.

प्रसव की अपेक्षित तारीख से दो सप्ताह पहले गर्भवती महिलाओं के लिए होम आइसोलेशन लागू नहीं होगा.

दिल्ली में बंद होंगे ASI वाले स्मारक

एएसआई (ASI) का कहना है कि उसके दिल्ली सर्कल के तहत केंद्र द्वारा संरक्षित सभी स्मारक 6-20 जनवरी तक बंद रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×