ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी, गाइडलाइन में बदलाव

कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए इस्तेमाल की जा रही थी प्लाज्मा थेरेपी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए वयस्कों को अब प्लाज्मा थेरेपी नहीं दी जाएगी. आईसीएमआर और एम्स के रिव्यू के बाद कोरोना इलाज के प्रोटोकॉल से प्लाज्मा थेरेपी को हटा दिया गया है. इससे पहले इस थेरेपी को रिव्यू करने की बात कही गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी को लेकर पिछले कई दिनों से सवाल उठाए जा रहे थे. आईसीएमआर के कई सदस्य इसे हटाने के पक्ष में थे. कहा जा रहा था कि इस थेरेपी का लगातार गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया. जिसके बाद अब आखिरकार गाइडलाइन में बदलाव कर इस थेरेपी को इलाज प्रोटकॉल से हटा दिया गया है. 

प्लाज्मा थेरेपी का बड़े स्तर पर हो रहा था इस्तेमाल

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद इसके इलाज के लिए कई तरह के उपाय अपनाए गए थे. जिनमें से प्लाज्मा थेरेपी भी एक है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना था कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों का प्लाज्मा गंभीर मरीजों के लिए ठीक होने में कामयाब हो सकता है.

प्लाज्मा थेरेपी के तहत ठीक हो चुके शख्स के शरीर से खून निकाला जाता है और उससे प्लाज्मा को अलग कर उसी ब्लड ग्रुप के कोरोना मरीज को दिया जाता है. बताया गया है कि प्लाज्मा में मौजूद एंटीबॉडी मरीज को जल्द ठीक होने में मदद करती हैं. इस थेरेपी के सामने आने के बाद लगातार इसका इस्तेमाल बढ़ रहा था. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह लोग मरीजों के लिए प्लाज्मा की मांग कर रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×