ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, केंद्र ने राज्यों को लिखा लेटर, पाबंदी लगाने का निर्देश

केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को दिया कोरोना संबंधी निर्देश लागू करने की सलाह

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry of India) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे 21 दिसंबर को हेल्थ मिनिस्ट्री की सलाह में बताए गए मानक फ्रेमवर्क को लागू करने पर विचार करें.

राज्य के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कोरोना वायरस से संबंधित प्रभावी मैनेजमेंट पर तेजी से उपाय करने के लिए कहा गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19 मैनेजमेंट के संदर्भ में जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक जहां तक ​​संभव हो वर्क फ्रॉम होम लागू किया जाना चाहिए. इस निर्देश के द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और बाजारों आदि में काम के घंटों को कम करने के लिए भी कहा गया है.

डेल्टा के मुकाबले तीन गुना तेज है ओमिक्रॉन

गृह मंत्रालय के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पिछले वेरिएंट डेल्टा से तीन गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि नई चुनौतियों का सामना करना पड़े.

राज्य की सभी सरकारों को ये भी निर्देश दिए गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संबंधित जानकारियां प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों तक पहुंचाते रहें.

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि त्योहारों और नए साल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकारें आवश्यक पाबंदियां लगाने पर भी विचार करें.

भारत में हुए ओमिक्रॉन के 653 मामले

सरकार द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल 653 ओमिक्रॉन मामले हो चुके हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में रिपोर्ट किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×