ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid19 : नई स्टडी में नई उम्मीद, मुंबई में कम हुए केस- 10 बड़े अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (Covid19) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देश में हर रोज लाखों में कोरोना केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं.भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2.82 लाख मामले सामने आए हैं. कोविड के दैनिक मामलों में ये 44,889 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले एक दिन में 441 लोगों की मौत हो गई और 1.88 लाख रिकवरी दर्ज की गई.

देश में एक्टिव केसों की संख्या 18 लाख पार कर गई है. भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 15.13% है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइए जानते हैं भारत में कोरोना वायरस पर बड़े अपडेट्स

  • मुंबई में कोरोना की रफ्तार फिलहाल थमती नजर आ रही है.मुंबई में पिछले 24 घंटे में 6,032 नए केस सामने आए है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को पॉजिटिव रेट 12.89% से घटकर 10% हो गई है.हांलाकि, एक दिन में मरने वालों की संख्या सात से बढ़कर 12 हो गई.

  • बीएमसी ने बुधवार को, बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि उसके प्रशासन के तहत आने वाले क्षेत्रों में कोविड -19 मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आई हैबीएमसी के वकील ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि "स्थिति नियंत्रण में है" और "घबराने की कोई बात नहीं है.

  • एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोनावायरस की नई लहर इसके खात्मे का कारण बन सकती है. साउथ अफ्रीका के रिसर्चर्स का मानना है कि ओमिक्रॉन के चलते संक्रमण के लक्षण हल्के हो रहे हैं जिसके कारण डेल्टा वेरिएंट का असर फीका पड़ता जा रहा है

  • नागरिक उड्डयन महानिदेशक द्वारा बुधवार को जारी एक नोटिस में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानें 28 फरवरी तक निलंबित रहेंगी.प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानों पर लागू नहीं होता है, जिन्हें डीजीसीए द्वारा अनुमोदित किया गया है, और उन देशों से उड़ानें जिनके साथ भारत ने हवाई बुलबुले की व्यवस्था में प्रवेश किया है

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को मीडिया को बताया कि शुक्रवार को विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया जाएगा

0
  • हेल्थ एक्सपर्ट्स ने 18 जनवरी को कहा कि भारत में फरवरी के मध्य तक ओमिक्रॉन के मामले चरम पर पहुंचेंगे और इसके साथ ही तीसरी लहर का अंत हो जाने की संभावना है

  • कर्नाटक सरकार ने टेस्टिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन के लिए नए दिशा-निर्देशों जारी किए हैं. जो मरीज होम आइसोलेशन में हैं वह पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद उनका होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा, इस बीच में लगातार 3 दिनों तक बुखार न हुआ हो. 7 दिन के बाद दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है.

  • पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत 1463 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 1325 लुधियाना जिले से संबंधित हैं और 137 दूसरे राज्यों या फिर जिलों से संबंधित हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100326 हो गई है, जबकि दूसरे राज्यों से पॉजिटिव मरीज 13187 मिले हैं

  • देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86% है. पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×