ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन के चलते मुंबई में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध

ओमिक्रॉन के मामले में मुंबई देश के टॉप शहरों में से एक है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में बीएमसी ने नए साल में किसी भी तरह के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोरोना वायरस (Covid19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते हुए खतरों के बीच बीएमसी ने नए निर्देश जारी किए हैं.

ग्रेटर मुंबई नगर निगम के कमिश्नर डॉ आईएस चहल द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि ग्रेटर मुंबई की नगरपालिका सीमा में किसी भी बंद या खुली जगह पर नए साल का जश्न, पार्टी, सभा या इस प्रकार की गतिविधियों को छूट नहीं होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आदेश 25 दिसंबर की आधी रात से लागू होगा.

शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नए प्रतिबंध भी लगाए हैं, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पांच से अधिक लोगों के खड़े होने पर पाबंदी होगी.

बीएमसी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि ग्रेटर मुंबई में कोरोनावायरस और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बना हुआ है. इस सप्ताह में ग्रेटर मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मामले काफी संख्या में रिपोर्ट किए गए हैं. इसलिए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है.

बीएमसी द्वारा जारी किए गए एक अन्य निर्देश में कहा गया है कि दुबई से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री, जो मुंबई के निवासी हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से 7 दिन के होम क्वारंटीन और आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना जरूरी होगा.

विदेशों से आने वाले ऐसे यात्री जो महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में रहते हैं, उनके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने की छूट नहीं है. उनके लिए अलग से वाहनों की सुविधा की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×