ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच नवी मुंबई के स्कूल में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

एक बच्चा जो कोरोना संक्रमित है उसके पिता पिछले कुछ दिनों पहले ही कतर से लौटे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र की नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक स्कूल में 18 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी बच्चे कक्षा 8वीं से कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले हैें. अभी इनमें ओमिक्रॉन के खतरे की पुष्टी नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से संक्रमित होने वाले बच्चों में से एक बच्चे के पिता पिछले कुछ दिनों पहले ही कतर से लौटे थे. एहतियातन पूरे परिवार की कोरोना जांच करवाई गई हालांकि कतर से आने वाले शख्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर अभिजीत बांगर ने बताया कि "नवी मुंबई के घनसोली स्कूल के 18 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 800 बच्चों की कोरोना की जांच की गई है. जिस बच्चे के पिता कतर से आएं हैं उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है लेकिन उनके बच्चे की रिपर्ट पॉजिटिव आई है जिसे अब जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है."

अभिजीत बांगर ने आगे बताया कि स्कूल तो सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कोविड के प्रोटोकॉल के तहत ही कार्रवाई की जा रही है. अब जीनोम सिक्वेंसिंग से ही पता लग पाएगा कि 18 में से जिस एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो उसके पिता से फैला है या नहीं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×