राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार, 14 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के 20,718 नए मामले रिपोर्ट किए गए. चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट लगातार दूसरे दिन 30 फीसदी से ज्यादा रिपोर्ट की गई हैं. शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 30.64% रिकॉर्ड हुआ है.
दिल्ली में संक्रमण दर बढ़ा तो कोविड टेस्टिंग घटी
शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20,718 नए मामले सामने आए और 19,554 मरीज ठीक हुए. आज 30 कोरोना मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है.
दूसरी तरफ देखा जाए तो सरकार ने संक्रमण दर बढ़ने के साथ टेस्टिंग घटा दी है. 15 जनवरी को 67,624 सैंपल टेस्ट किए गए हैं जबकि 14 जनवरी को 79, 578 सैंपल टेस्ट किए गए थे. पिछले दिन की तुलना में 11,954 कम सैंपल टेस्ट किए गए.
ताजा स्थिती के अनुसार दिल्ली में राजधानी के अस्पतालों में 2,518 कोविड मरीज भर्ती हैं. स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश भर में 24 घंटे में 2.68 लाख नए कोरोना मरीज रिपोर्ट किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)