केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Union Health Ministry) ने बताया है कि 60 साल से अधिक उम्र के सभी को-मोर्बिडिटी(Co-morbidity) वाले नागरिकों के लिए बूस्टर शॉट के लिए डॉक्टर से कोई भी प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, मंत्रालय ने ये भी कहा है कि तीसरी डोज लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले भी फ्रंटलाइन वर्कर्स
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, चुनाव वाले राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश के नाम संबोधन में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन और 60 साल से ज्यादा उम्र के को-मोर्बिडिटी वाले नागरिकों के लिए बूस्टर शॉट की घोषणा की. 60 साल से ज्यादा उम्र के को-मोर्बिडिटी वाले लोग 10 जनवरी से वैक्सीन की तीसरी प्रीकॉशनरी डोज ले सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)