ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: देश में वैक्सीनेशन का 1 साल पूरा, R-वैल्यू में गिरावट...10 बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए राज्य भर के सभी स्कूल और कॉलेज 23 जनवरी तक बंद किए गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना (Covid-19) के 2.71 लाख से ज्यादा मामले सामने आए. भारत में कोरोना की तीसरी लहर जारी है और मामले भी बढ़ रहे हैं. आज, यानी 16 जनवरी को देश भर में कोविड-19 से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स क्या हैं, आइए देखते हैं..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में वैक्सीनेशन को 1 साल पूरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीकाकरण के 1 वर्ष पूरा होने पर भारत के टीकाकरण अभियान को "दुनिया में सबसे सफल" बताया. इस एक साल के दौरान 156.76 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर ट्वीट किया और कहा,

"मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं."
पीएम मोदी

UP में सभी स्कूल, कॉलेज बंद

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए राज्य भर के सभी स्कूल और कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू, लखनऊ में कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित व्यवस्थाओं का आज निरीक्षण भी किया.

UK में आने वाले वैक्सिनेटिड लोगों के लिए RTPCR टेस्ट जरूरी नहीं

रिपोर्ट्स के अनुसार यूनाइटेड किंगडम ने जनवरी के अंत तक देश लौटने वाले सभी पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य कोविड -19 टेस्ट को समाप्त कर दिया

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया जारी करेंगे स्मारक डाक टिकट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया स्वदेशी कोविड -19 वैक्सीन विकसित करने में भारत की उपलब्धि पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे. भारत अपनी कोविड टीकाकरण यात्रा के 1 साल पूरा होने का जश्न मना रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडू में स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित

तमिलनाडू में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण, तमिलनाडु में सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 19 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं अब स्थगित कर दी गई हैं.

भारत के R-वैल्यू में गिरावट

आईआईटी मद्रास की स्टड़ी के अनुसार भारत का R-वैल्यू 7 जनवरी से 13 जनवरी के बीच 2.2 तक गिर गया. भारत का 'आर-वैल्यू', जो दर्शाता है कि कोविड -19 कितनी तेजी से फैल रहा है, 7 से 13 जनवरी के बीच 2.2 दर्ज किया गया, जो पिछले दो हफ्तों से कम है.

प्रोफेसर नीलेश एस उपाध्याय और प्रोफेसर एस सुंदर की अध्यक्षता में IIT मद्रास के गणित विभाग और कम्प्यूटेशनल गणित और डेटा विज्ञान के विश्लेषण के अनुसार, मुंबई का R-वैल्यू 1.3, दिल्ली 2.5, चेन्नई 2.4 और कोलकाता 1.6 था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में 7,895 नए मामले

मुंबई में 7,895 नए मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 60,371 हैं. महाराष्ट्र में 41,327 नए मामले सामने आए हैं और 29 मौतें हुई हैं. राज्य में सक्रिय केस लोड 2,65,346 है.

दिल्ली में 18,286 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18,286 नए मामले दर्ज किए गए, 28 मरीजों की मौत भी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में 24 घंटे में 63  पुलिसकर्मी पॉजिटिव

मुंबई पुलिस का कहना है कि 63 पुलिस कर्मियों ने पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है और एक की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 127 पुलिसवालों का मौत हो चुकी है.

कर्नाटक में 34 से ज्यादा नए मामले

कर्नाटक में रविवार को कुल 34 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए. इसमें से अकेले बैंगलूरू में 21,071 मामले रिपोर्ट हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×