स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह, जो हरिद्वार में कुंभ मेले में भाग लेने के बाद भारत से लौटे हैं, वह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. वह अपनी पत्नी कोमल शाह के साथ नेपाल लौटे जिसके बाद उन्होंने कोविड का टेस्ट करवाया.
हरिद्वार आने से पहले नेगेटिव आया था टेस्ट
सूत्रों ने कहा, दंपति का मंगलवार को टेस्ट पॉजिटिव आया और घर में आइसोलेट हैं. साथ ही संपर्क ट्रेसिंग भी करना शुरू कर दिया है.
8 अप्रैल को जब वह भारत के लिए रवाना हुए थे, राजा और उनकी पत्नी का टेस्ट नेगेटिव आया था. उन्हें महाकुंभ मेला 2021 विशेष समिति, हरिद्वार द्वारा आमंत्रित किया गया था.
12 अप्रैल को कुंभ मेले के शाही स्नान में भाग लेने वाले ज्ञानेंद्र शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में बाबा रामदेव द्वारा संचालित पतंजलि योगपीठ की यात्रा सहित अन्य यात्राएं भी की.
उन्होंने दक्षिण काली मंदिर में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज से मुलाकात की. उन्होंने साधुओं की एक सभा को भी संबोधित किया. कुंभ मेले के अवसर पर हरिद्वार में राजा का यह पहला दौरा था.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ज्ञानेंद्र का स्वागत किया था और अपने संदेशों में कहा था, देवभूमि उत्तराखंड और हरिद्वार कुंभ में आपका स्वागत है. आप संतों और गंगा से धन्य हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)