ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा: प्राइवेट स्कूल के 16 बच्चे और टीचर कोरोना पॉजिटिव, स्कूल बंद

स्कूल के सूत्र ने बताया कि "हमने ऑनलाइन क्लासेस लगाने और स्कूल को पूरी तरह से सेनेटाइज करने का फैसला किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोएडा (Noida) में एक स्कूल के कुछ बच्चे और स्टाफ के सदस्य कोरोना (Covid 19) पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके बाद स्कूल को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 13 बच्चे और 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद अब स्कूल प्रशासन ने तय किया है कि पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीटीआई से बात करते हुए स्कूल के सूत्र ने बताया कि "हमने ऑनलाइन क्लासेस लगाने और स्कूल को पूरी तरह से सेनेटाइज करने का फैसला किया है. 18 अप्रैल को फिर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी."

बता दें कि कोरोना की वजह से लंबे से बंद स्कूल अभी खुले हैं और लगातार कोरोना के केस सामने आने लगे हैं.

भारत में मंगलवार, 12 अप्रैल को 796 कोरोना के नए केसेस सामने आएं हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. इन दिनों रोजाना कोरोना के 700 से 1000 केसेस के बीच मामले दर्ज हो रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है क्योंकि वहां कोरोना के मामले ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि इन राज्यों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही निगरानी और सख्त कार्यवाही की भी जरूरत है. जिन राज्यों को पत्र लिखा गया है उनमें केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और मिजोरम शामिल हैं.

बता दें कि इससे एक दिन पहले गाजियाबाद में दो स्कूलों में 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद दोनों स्कूलों को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×