स्कूलों में नया सेशन शुरू होने के साथ ही कोरोना (Corona) के मामले भी बढ़ने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में दो स्कूलों में 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोविड केस आने के बाद से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दोनों स्कूलों को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
2 स्कूल में मिले 5 कोरोना केस
जानकारी के मुताबिक पहले इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल (St Francis School) में 2 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें से एक बच्ची ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली है. वहीं, वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल (KR mangalam School) के 3 बच्चों में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं.
कोरोना केस सामने आने के बाद सभी क्लास रूम और बसों को सैनिटाइज करवाया गया है. इसके साथ ही हेल्थ प्रोटोकॉल्स की पालना भी की जा रही है.
स्कूलों में ऑफलाइन क्लास बंद
कोविड के मामले आने के बाद गाजियाबाद के दोनों स्कूलों को एहतियातन तीन दिन यानि दिन 11 से 13 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. इन स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज बंद रहेंगी. वहीं ऑनलाइन क्लास के जरिए ही पढ़ाई होगी.
रविवार को आए 1150 नए कोरोना केस
भारत में रविवार को कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए थे और 83 लोगों ने दम तोड़ दिया था. फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,365 हैं. वहीं 83 मौतों के साथ ही भारत में मृतकों का आंकड़ा 5,21,656 तक पहुंच गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)