ADVERTISEMENTREMOVE AD

Omicron: खाड़ी देश तक पहुंचा कोविड-19 का नया वेरिएंट, सऊदी अरब में आया पहला केस

उत्तरी अफ्रीका से सऊदी अरब लौटने वाले एक नागरिक में Omicron वेरिएंट की पुष्टि

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया भर में फिर से चिंता का कारण बने कोविड-19 (COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने अब खाड़ी देशों में भी दस्तक दे दी है. सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार, 1 दिसंबर को कहा कि उत्तरी अफ्रीका से लौटने वाले एक नागरिक में Omicron वेरिएंट की पुष्टि की गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने राज्य समाचार एजेंसी SPA को बताया कि

“देश में ओमिक्रॉन संस्करण के एक मामले का पता चला है - यह एक उत्तरी अफ्रीकी देश से आने वाला नागरिक में पाया गया है. उसे आइसोलेशन में रखा गया है. साथ में उनसे संपर्क में आने वालों को भी. आवश्यक स्वास्थ्य उपाय किए गए हैं”

सऊदी अरब ने सात दक्षिण अफ्रीकी देशों के फ्लाइट पर लगाई थी रोक 

ओमिक्रॉन वेरिएंट, जिसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था, अब यूरोपीय देशों से लेकर खाड़ी देशों तक पहुंच चुका है. WHO द्वारा “चिंताजनक वेरिएंट” के तौर पर घोषित ओमिक्रोन वेरिएंट ने दुनिया भर की सरकारों को यात्रा प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के लिए प्रेरित किया है.

सऊदी अरब ने भी अन्य देशों सरकारों की तरह पिछले हफ्ते सात दक्षिणी अफ्रीकी देशों से उड़ानें रोक दीं, लेकिन उत्तरी अफ्रीका से फ्लाइट्स जारी थीं.

कोरोना महामारी की शुरुआत से सऊदी अरब ने कोविड -19 के 549,000 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 8,836 लोगों की मौत हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×