ADVERTISEMENTREMOVE AD

12-15 साल के बच्चों का मार्च से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन- डॉ एनके अरोड़ा

12-15 आयु वर्ग में अनुमानित 7.5 करोड़ की जनसंख्या है- डॉ एनके अरोड़ा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना (Corona) और ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मार्च से कोरोना के खिलाफ 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हो सकता है. सोमवार को NTAGI के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है.

15 से 18 साल से कम आयु के पात्रों को मिलने वाली वैक्सीन का दायरा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है क्योंकि कोरोना का एकमात्र इलाज इस समय वैक्सीन को ही माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोना के खिलाफ काम कर रही भारत की नेशनल टेक्निकल एजवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि भारत में मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है, क्योंकि तब तक 15-18 आयु की आबादी के पूरी तरह से वैक्सीनेट होने की संभावना है.

पीटीआई के अनुसार, उन्होंने बताया कि 15-18 आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ आबादी में से 3.45 करोड़ से ज्यादा को अब तक कोवैक्सीन का पहला डोज मिल चुका है और उसकी दूसरी खुराक 28 दिनों में आने वाली है.

उन्होंने कहा, "इस आयु वर्ग के किशोर वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और वैक्सीनेशन की इस गति को देखते हुए, 15-18 आयु वर्ग के शेष लाभार्थियों को जनवरी के अंत तक पहली खुराक के साथ कवर किए जाने की संभावना है और उसके बाद उनकी दूसरी खुराक फरवरी के अंत तक आने की उम्मीद है.

एक बार जैसे ही 15-18 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा उसके बाद सरकार मार्च में 12-14 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के लिए नीतिगत निर्णय ले सकती है. 12-14 आयु वर्ग में अनुमानित 7.5 करोड़ की जनसंख्या है.
डॉ एनके अरोड़ा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×