भारत में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब पिछले 24 घंटों में 45,230 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. सात ही 496 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब भारत में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 82,29,313 तक पहुंच चुका है. वहीं अब तक कुल 1,22,607 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है.
फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 5,61,908 हैं. वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 75,44,798 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों मे 53,285 नए मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में 10 लाख लोगों में 5,930 केस और 88 मौतों का ऐवरेज है. देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. यहां 1,25,672 एक्टिव कोरोना केस हैं, वहीं इसके बाद केरल 89,783 एक्टिव केस के साथ दूसरे नंबर पर है.
रिकवरी रेट 91.54% तक पहुंचा
ICMR के मुताबिक भारत में अब तक कुल 11,07,43,103 कोरोना के टेस्ट हो चुके है, वहीं इनमे से कुछ 8,55,800 टेस्ट पिछले 24 घंटों में हुए हैं. सरकार की तरफ से बताया गया है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट और सुधरकर 91.54 फीसदी तक पहुंच चुका है.
बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों की संख्या में कमी आई है. कुछ हफ्ते पहले देश में एक दिन में 90 हजार से भी ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे थे. कई दिनों तक ये आंकड़ा इतना ही रहा. लेकिन अब एक बार फिर कुल मामलों में कमी देखी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)