पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे, लेकिन सभी राज्यों के लिए एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल किस ओर इशारा कर रहे हैं? चारों राज्यों में पिछली सरकार ही दोबारा काबिज होगी, या जनता नयी सरकार बनाएगी? आज मतदान के बाद शाम को Exit Poll आ जाएंगे, जिससे ये अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है.
एग्जिट पोल के सभी लाइव अपडेट्स पढ़ें:
उत्तराखंड की 70 सीटों पर 14 फरवरी, पंजाब की 117 सीटों पर 20 फरवरी, गोवा की 40 सीटों पर 14 फरवरी और, मणिपुर में पहले चरण के लिए 28 फरवरी और दूसरे चरण के लिए 5 मार्च को वोट डाले गए थे.
यूपी विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां देखें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अब अगर गोवा की बात करें तो Polstrat के मुताबिक, गोवा में बीजेपी और कांग्रेस में किसी को भी बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा. यहां बीजेपी को जहां 17-19 वहीं कांग्रेस को 11-13 सीटें मिल सकती हैं. वहीं AAP को 1-4 सीटें मिल सकती हैं.
Polstrat के ही मुताबिक, अगर उत्तराखंड के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो आंकड़ों में कांग्रेस और बीजेपी लगभग-लगभग बराबर सीटों में नजर आ रही हैं. कांग्रेस को जहां 33-35, वहीं बीजेपी को 31-33 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इसके अलावा, AAP को 3 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.
TV9 BharatVarsh Polstrat के मुताबिक, भी पंजाब में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं. AAP को 56-61 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 24-29, अकाली दल को 22-26 और बीजेपी को 1-6 सीटें मिल सकती है.
एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, मणिपुर की बात करें तो बीजेपी को 33 से 43 सीटें, कांग्रेस और NPP दोनों को 4-8 सीटें मिलने की संभावना है.