बिहार में एक ओर जहां पहले चरण का मतदान जारी है, वहीं नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के ढिबरा में बुधवार को पुलिस ने दो आईईडी (केन बम) बरामद किए हैं. ढिबरा के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर एक पुलिया के नीचे से दो आईईडी बम बरामद किए गए है, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है.
उन्होंने आशंका जताई की नक्सली किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आईईडी छिपाकर रखे हुए थे, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मंगलवार को गया जिले के इमामगंज नक्सलियों का बिछाया गया दो आईईडी मिला था. सीआरपीएफ ने इसे डिफ्यूज कर दिया था, पहले से आशंका थी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र नक्सली गड़बड़ी करने की कोशिश करेंगे. आईईडी बरामद होने के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है
बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज है. 16 जिलों की 71 सीटों पर 2.14 करोड़ वोटर 1,066 प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे. सबसे अधिक गया में 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि सबसे कम पांच प्रत्याशी बरबीघा में हैं. पहले चरण में मुख्य मुकाबला जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों के महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. लेकिन कुछ सीटों पर अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोण में बदलने की कोशिश में भी हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: पहले चरण की 71 सीटों का पूरा हाल, गाइडलाइन भी जानिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)