ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलितों को वोट देने से रोकने के लिए डंडे चला रही यूपी पुलिस: बीएसपी

बीएसपी दलित वोटरों को रोकने की खबरों से भड़की, कहा- चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करे

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कैराना में दो दलित वोटरों को वोट देने से रोकने की खबरों के बाद बहुजन पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों हमलावर हो गए हैं. बीएसपी ने इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत भेज कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. समाजवादी पार्टी ने भी यह मुद्दा उठाया है और दलितों को वोट देने से रोकने को पाप और जुर्म करार दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसपी महासचिव ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी

बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि कई बूथों पर बीएसपी वोटरों खास कर दलितों को वोटिंग से रोका गया. यूपी पुलिस तो उन्हें रोकने के लिए डंडे का इस्तेमाल कर रही है और यह सब अपर कास्ट के लोगों के इशारे पर हो रहा है. इसे तुरंत रोका जाना चाहिए नहीं तो चुनाव का कोई मतलब नहीं है. समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि दलितों को वोट देने से रोकना अपराध और पाप है.

0

कैराना में लगाए गए दलित वोटरों को रोकने के आरोप

कैराना में शामली नया बाजार के एक बूथ पर वोट देने गए राम प्रसाद और रानी गौतम ने आरोप लगाया था कि वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद उन्हें वोट देने नहीं देने दिया गया. उन्होंने कहा कि दलित होने की वजह से उनका अपमान किया गया. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वोटर आई-कार्ड न होने की वजह से उन्हें वोटिंग से रोका गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी ओपी सिंह पर मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है. बीएसपी के निशाने पर डीजीपी ओपी सिंह हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी को फोन किया. इसके बाद सतीशचंद्र मिश्रा और ओपी सिंह के बीच कहासुनी की भी खबरें हैं. डीजीपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है. कैराना में वर्तमान सांसद तबस्सुम हसन आरएलडी-एसपी और बीएसपी की संयुक्त उम्मीदवार हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×