ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhattisgarh Exit Polls: कांग्रेस बहुमत के पार- BJP को 36-46 सीट- INDIA TODAY AXIS MY INDIA

Chhattisgarh Exit Poll: साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 68 और बीजेपी को 15 सीटें हासिल हुई थीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Chhattisgarh Election Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में किसकी सरकार होगी और कौन सत्ता से बाहर होगा, ये तो 3 दिसंबर को आने वाले चुनावी नतीजे ही बताएंगे, लेकिन उससे पहले देशभर में हुए पांच राज्यों के चुनाव पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. INDIA TODAY-AXIS MY INDIA ने छत्तीसगढ़ को लेकर एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक, प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
INDIA TODAY-AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस 40-50 सीटों और बीजेपी को 36-46 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 1 से 5 सीटें जाती दिख रही हैं.
Chhattisgarh Exit Poll: साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 68 और बीजेपी को 15 सीटें हासिल हुई थीं.

INDIA TODAY-AXIS MY INDIA छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणो में 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 75.08 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. वहीं, साल 2018 में 76.69 फीसदी मतदान हुआ था, यानी पिछले साल के मुकाबले यहां 1.61 फीसदी वोटिंग में कमी आई.

विधानसभा चुनाव 2018 में कैसा था पार्टियों का प्रदर्शन?

अगर, साल 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो उस वक्त 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 15 सीटें, कांग्रेस को 68 सीटें, BSP ने 2 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि जेसीसी के खाते में 5 सीटें गईं थीं. कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनाई थी

आपको बता दे कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में कुल 76.45 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें से बीजेपी को 33.6 फीसदी, कांग्रेस को 43.9 फीसदी, जबकि बीएसपी के खाते में 3.9 फीसदी वोट आए थे.

क्या था साल 2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम?

अगर, साल 2013 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो उस वक्त 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 49 सीटें, कांग्रेस को 39 सीटें, BSP ने 1 सीट पर कब्जा किया था, जबकि अन्य के खाते में 1 सीट गईं थीं. बीजेपी ने 49 सीटों के बहुमत के साथ रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.

आपको बता दे कि साल 2013 विधानसभा चुनाव में कुल 77.12 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें से बीजेपी को 41.04 फीसदी, कांग्रेस को 40.29 फीसदी, जबकि बीएसपी के खाते में 4.27 फीसदी वोट आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×