पटना में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थक आपस में भि़ड़ गए. पटना साहिब सीट से आरके सिन्हा भी चुनाव लड़ना चाहते थे. आरके सिन्हा के समर्थक यहां से रविशंकर प्रसाद को टिकट मिलने से नाराज हैं. नाराज समर्थकों ने सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद को काले झंडे दिखाए. बाद में उन्होंने प्रसाद के खिलाफ नारे लगाए. इस पर रविशंकर प्रसाद समर्थकों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई.
SIS सिक्योरिटी के मालिक हैं आरके सिन्हा
बीजेपी से राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा सिक्योरिटी मुहैया कराने वाली एजेंसी SIS के मालिक हैं. पहले उन्हें पटना साहिब से टिकट देने की चर्चा थी. पार्टी का एक धड़ा रविशंकर प्रसाद की तुलना में आरके सिन्हा को टिकट दिलाना चाहता था. लेकिन आखिरी वक्त में रविशंकर प्रसाद को टिकट फाइनल कर दिया गया.
आरके सिन्हा के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपनी सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी दी है. पार्टी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान के मद्देनजर भी वह टिकट पाने के मुफीद कैंडिडेट थे. ऐसे में रविशंकर प्रसाद को टिकट देकर पार्टी ने आरके सिन्हा के साथ अन्याय किया है.
रोचक होगा पटना सिटी लोकसभा सीट में मुकाबला
पारंपरिक तौर पर इस सीट से बीजेपी नेता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़ते हैं. लगातार पार्टी विरोधी बयानों के बाद इस बार उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया गया. अभी कुछ दिन पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने संकेत दिए कि वो कांग्रेस में जा सकते हैं. खबरें ये भी आई हैं कि 28 मार्च को राहुल गांधी की मौजूदगी में शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस उन्हें पटना सीट से ही चुनाव मैदान में उतार सकती है। अगर ऐसा होता है इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)