ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में सरकार बनीं तो मस्जिदों का अवैध कब्जा हटेगा: BJP सांसद

प्रवेश ने इसी हफ्ते ये बयान दिया था कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर वहां बनी मस्जिदों को निश्चित तौर पर गिराया जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने शनिवार को कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आती है तो शहर की सरकारी जमीनों को धार्मिक संरचनाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा. पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश ने इसी हफ्ते ये बयान दिया था कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर वहां बनी मस्जिदों को निश्चित तौर पर गिराया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्मा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘‘दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही उन सरकारी जमीनों को खाली कराया जाएगा जिन पर धार्मिक स्थलों का निर्माण किया गया है. दिल्ली में 54 से ज्यादा मस्जिद, मदरसे सरकारी जमीन पर बने होने की शिकायत आई है. लिस्ट दिल्ली के उपराज्यपाल को पहले ही दी जा चुकी है.’’

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग 8 फरवरी को होनी है और 11 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.

लेकिन कोई भी मंदिर या गुरुद्वारा सरकारी जमीन पर बना हुआ नहीं मिला. सिर्फ मस्जिद ही सरकारी जमीन पर बने हुए मिले हैं.
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, बीजेपी सांसद

इससे पहले सोमवार को उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें दिल्ली में किसी भी मंदिर या गुरुद्वारा से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिलेगी तो वह इस मामले को प्रशासन के समक्ष उठाएंगे.

यह भी पढ़ें: आतंकियों के साथ पकड़े गए DSP को दिल्ली लाएगी NIA, होगी पूछताछ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×