ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकियों के साथ पकड़े गए DSP को दिल्ली लाएगी NIA, होगी पूछताछ

आतंकियों के साथ गिरफ्तार हुए डीएसपी दविंदर सिंह से अब दिल्ली में होगी पूछताछ

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में हिजबुल के दो आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी दविंदर सिंह को अब दिल्ली लाने की तैयारी हो रही है. दविंदर सिंह का मामला अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया है. एनआईए अब उसे दिल्ली लाकर आतंक से जुड़े लिंक को लेकर आगे की पूछताछ करेगी. इससे पहले दविंदर सिंह से कश्मीर में भारतीय एजेंसियों के अधिकारियों ने पूछताछ की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जल्द एनआईए अधिकारी दविंदर सिंह को दिल्ली लाएंगे. इससे पहले आतंकियों के साथ पकड़े गए दविंदर सिंह को सस्पेंड भी कर दिया गया था.

पकड़े जाने के बाद शुरुआत में सिंह ने लगातार दावा किया कि वह ‘बड़े आतंकवादी’ को पकड़ने के लिए आतंकवादियों का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उचित प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की वजह से वह अपनी बात साबित नहीं कर सके.
0

मेडल छीनने के आदेश

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह को बहादुरी के लिए मेडल भी दिया गया था. जिसे अब छीन लिया जाएगा. इसके लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. राज्य की तरफ से देविंदर सिंह को बहादुरी के लिए शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल दिया गया था. ये जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा पुलिस मेडल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ही महीनों में मिलने वाला था प्रमोशन

दविंदर सिंह को 11 जनवरी को पुलिस की एक टीम ने आतंकियों के साथ कुलगाम स्थित मीर बाजार से गिरफ्तार किया था. इस दिन वो ड्यूटी पर मौजूद नहीं था. अधिकारियों के मुताबिक, सिंह ने 12 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक की छुट्टी लेने की अर्जी दी थी. अधिकारियों ने बताया कि सिंह का नाम एसपी के तौर पर प्रमोशन के लिए क्लियर हो गया था. अगले कुछ महीने में वो एसपी बनने वाला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×