ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi MCD Polls: 4 दिसंबर को वोटिंग, 7 दिसंबर को नतीजे- चुनावों का पूरा शेड्यूल

Delhi MCD Polls: चुनाव प्रचार पर उम्मीदवारों के खर्च की सीमा ₹ 5.75 लाख से बढ़ाकर ₹ 8 लाख कर दी गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली नगर निकाय (MCD) के चुनावों की तारीखों और नतीजों की घोषणा कर दी गयी है. चुनाव 4 दिसंबर को होंगे और नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, राज्य चुनाव आयोग ने 04 नवंबर को इसकी घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब से शुरू होगा नामांकन, अंतिम तारीख कब?

राज्य के चुनाव आयुक्त डॉ विजय देव ने कहा कि, "चुनावों के लिए अधिसूचना 7 नवंबर को जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर होगी. उन्होंने कहा कि आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है."

कितने वार्ड में चुनाव, कितने वोटर?

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड चिन्हित किए गए हैं. इनमें से 42 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

1 जनवरी, 2022 तक, दिल्ली में 1.46 करोड़ से कुछ ज्यादा वोटर थे.

बैलट पेपर या ईवीएम से वोटिंग?

पिछली बार की तरह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोटिंग होगी और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी.

चुनाव प्रचार पर कितना खर्च कर पाएंगे उम्मीदवार?

चुनाव प्रचार पर उम्मीदवारों के खर्च की सीमा ₹ 5.75 लाख से बढ़ाकर ₹ 8 लाख कर दी गई है.

क्यों टाले गए थे एमसीडी चुनाव?

मूल रूप से अप्रैल के लिए निर्धारित एमसीडी चुनावों को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से कुछ घंटे पहले इस लिए टाल दिया गया था. क्योंकि केंद्र एमसीडी को तीन से एक में एकीकृत करना चाहता था और वार्डों की संख्या कम करने के लिए परिसीमन भी करना चाहता था.

इससे पहले आज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने एक 'यज्ञ' के साथ पार्टी के एमसीडी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. बीजेपी 2007 से नगर निकायों पर शासन कर रही है.

इस साल की शुरुआत में, केंद्र ने दिल्ली नगर निगम के तहत शहर के तीन नगर निगमों को एकीकृत किया और कुल वार्डों की संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×