ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मेंद्र क्यों बोले,सनी को गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ने देता 

धर्मेंद्र ने कहा, बलराम जाखड़ दोस्त थे उनके बेटे गुरदासपुर से लड़ रहे हैं इसलिए सनी को नहीं उतारता

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

धर्मेंद्र ने कहा है कि अगर उन्हें पता होता कि गुरदासपुर में बलराम जाखड़ के बेटे चुनाव लड़ने के लिए उतरे हैं तो शायद वह सनी को यहां से लड़ने नहीं देते. बलराम जाखड़ उनके गहरे दोस्त थे. एक बार उन्हें बलराम जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
धर्मेंद्र ने कहा कि बलराम जाखड़ के बेटे सुनील जाखड़ मेरे बेटे जैसे हैं. बलराम जाखड़ मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. जब 2004 उन्हें चुरु से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का ऑफर मिला था तो उन्होंने मना कर दिया था.
0

बलराम जाखड़ ने पढ़ाया था राजनीति का शुरुआती पाठ

इसके बाद वह बीकानेर से लड़े और उन्हें इसमें जीत मिली थी. धर्मेंद्र ने कहा कि किस्मत हमें गुरदासपुर ले आई है. मुझे यहां आकर पता चला कि सनी बलराम जाखड़ के बेटे के खिलाफ चुनाव मैदान में है. अगर मुझे पहले पता चलता तो मैं सनी को उनके खिलाफ नहीं लड़ने देता. अब हम चुनाव मैदान में उतर चुके हैं तो कुछ भी बदला नहीं जा सकता.

उन्होंने कहा कि उन्हें तो पहले सांसद और विधायक में भी अंतर पता नहीं था. बलराम जाखड़ ने ही उन्हें राजनीति का शुरुआती ज्ञान दिया. धर्मेंद्र ने कहा कि उन्होंने राजस्थान में बलराम जाखड़ के लिए प्रचार किया था. बहरहाल गुरदासपुर में हम जो वादा करेंगे वो पूरा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मेंद्र ने कहा, बहरहाल गुरदासपुर में हम जो वादा करेंगे वो पूरा करेंगे. इस बीच, बलराम जाखड़ के बेटे और कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने उन्हें स्थानीय मुद्दों पर बहस की चुनौती दी है. इस पर धर्मेंद्र ने कहा कि सनी डिबेट नहीं कर सकता.

उन्होंंने कहा, मैंने सनी को समझाया कि राजनीति बेहद मुश्किल चीज है. और दूसरी बात ये कि हम यहां डिबेट नहीं करने आए हैं. लोगों की समस्याएं सुनने आए हैं. धर्मेंद्र ने कहा कि अब पीछे हटने का सवाल पैदा नहीं होता. हम मैदान में उतरे हैं तो जरूर लड़ेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×