ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवर गैंगरेप: मोदी ने याद दिलाया गेस्ट हाउस तो माया ने पूछे 2 सवाल

अलवर रेप केप केस पर मोदी ने मायावती को घेरा तो मायावती ने कहा- ऊना और रोहित वेमुला पर चुप क्यों थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलवर गैंगरेप केस पर सियासत गरमा गई है. इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीएसपी चीफ मायावती आमने-सामने हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मायावती अलवर रेप मामले में घड़ियाली आंसू बहा रही हैं. राजस्थान सरकार बीएसपी के समर्थन से चल रही है. वह समर्थन वापस क्यों नहीं लेतीं. इस पर मायावती ने कहा कि मोदी सामूहिक अत्याचार के मामले में घृणित राजनीति कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने कहा,मायावती जी घड़ियाली आंसू बहा रही हैं

यूपी के कुशीनगर में पीएम मोदी ने मायावती पर हमले करते हुए कहा, ‘’ राजस्थान में आपके समर्थन से सरकार चल रही है. वहां दलित बेटी से बलात्कार हुआ है. आपने उस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया? घड़ियाली आंसू बहा रही हो. मोदी ने कहा

आपके साथ गेस्ट हाउस कांड पर पूरे देश को पीड़ा हुई थी. आज अलवर कांड पर आपको पीड़ा क्यों नहीं हो रही है. अगर हो रही है तो बयानबाजी करने के बजाय राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लीजिए.

माया ने कहा,ऊना और रोहित वेमुला के मामले में चुप क्यों थे मोदी

मायावती ने पीएम के इस बयान पर कहा कि मोदी हमें अलवर पर घेर रहे हैं. वह खुद ऊना और रोहित वेमुला मामले में क्यों चुप थे. उन्होंने पहले इस्तीफा नहीं दिया.अब दे देना चाहिए. मायावती ने कहा कि अगर अलवर मामले में वहां की सरकार कोई कड़ी कार्रवाई करेगी तो निश्चित तौर पर उनकी पार्टी राजनैतिक फैसला लेगी. उन्होंने कहा

कांग्रेस से कैसे निपटना है यह बीएसपी को अच्छी तरह से पता है. मोदी के सामने ऊना और रोहित वेमुला जैसे मामले हुए. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. न तो राज्य सरकारों को बर्खास्त किया और न ही इस्तीफा दिया. दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर वह चुप क्यों रहे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 मई को अलवर में 18 साल की एक दलित लड़की का उसके पति के सामने पांच युवकों ने गैंगरेप किया था. उसके बाद उसका वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×