ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा Exit Poll: लोकसभा और विधानसभा में अलग-अलग पार्टियों की जीत

ओडिशा लोकसभा चुनाव में नवीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं मोदी

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 के Exit Polls का डेटा अगर नतीजों में बदलता दिखा तो ओडिशा में एक चौंकाने वाली तस्वीर बन सकती है. कई सर्वे एजेंसियों के मुताबिक, ओडिशा के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बंटा हुआ जनाधार दिख सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सर्वे एजेंसियों ने जहां ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेडी की जीत की संभावना जताई है, वहीं राज्य की ज्यादातर लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान लगाया है. 

ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से सर्वे बीजेपी को 6 से 19 सीटें, जबकि बीजेडी को 2 से 15 सीटें दे रहे हैं.

संवाद-कनक न्यूज ने बीजेपी को 8 से 12 और बीजेडी को 6 से 9 लोकसभा सीटें मिलने की संभावना जताई है. वहीं टाइम्स नाउ-वीएमआर ने बीजेडी को 8, बीजेपी को 12 और कांग्रेस को एक लोकसभा सीट मिलने की संभावना जताई है.

147 सीटों वाली ओडिशा विधानसभा के चुनाव में संवाद-कनक न्यूज ने बीजेडी को 85 से 95 सीटें मिलने की संभावना जताई है. इस अनुमान के हिसाब से बीजेपी को 25 से 34 सीटें, जबकि कांग्रेस को 12 से 15 सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि 2014 में बीजेडी ने 117, कांग्रेस ने 16 और बीजेपी ने 10 सीटें अपने नाम की थीं.

माना जा रहा है कि ओडिशा में 73 साल के नवीन पटनायक को लोग उनकी साफ छवि और कल्याणकारी योजनाओं की वजह से वोट करना चाहते हैं. वहीं केंद्र में लोग राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर नरेंद्र मोदी को वोट करना चाहते हैं.

बीजेडी-बीजेपी दोनों को एग्जिट पोल से बेहतर नतीजों की उम्मीद

बीजेपी और बीजेडी, दोनों पार्टियां एग्जिट पोल के अनुमानों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही हैं. बीजेडी नेता प्रसन्ना आचार्य ने अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ''हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए. पहले भी ऐसे पोल गलत साबित हुए हैं. हमारा खुद का आकलन ये है कि बीजेडी लोकसभा और विधानसभा, दोनों चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.''

बीजेपी नेता सुरेश पुजारी ने कहा, ''इन एग्जिट पोल ने इस बात का संकेत दे दिया है कि देश में बीजेपी को काफी फायदा हो रहा है. मुझे पूरा भरोसा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे भी हमारे लिए शानदार होंगे.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×