ADVERTISEMENTREMOVE AD

Goa Election 2022 results Live: मौज-मस्ती का राज्य गोवा त्रिशंकु विधानसभा की ओर!

Goa Election results: कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर, रुझानों में फिलहाल बीजेपी आगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election results) के रुझान तेजी से बदल रहे हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक गोवा में बीजेपी और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी की सीटों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. बीजेपी फिलहाल 16 सीटों पर आगे चल रही है. तो वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं इस बार आम आदमी पार्टी और TMC कुछ ज्यादा कमाल करती नहीं दिख रही है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम सावंत और धर्मेश में कांटों की टक्कर

गोवा की सांकेलिम विधानसभा सीट से CM प्रमोद सावंत और कांग्रेस के धर्मेश सगलानी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कभी प्रमोद आगे हो जाते हैं तो कभी धर्मेश. तो वहीं डिप्टी CM चंद्रकांत कवलेकर क्वेपम विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.

गोवा (Goa) की सबसे हॉट सीट पणजी में बीजेपी के उम्मीदवार अतानासियो मोंसेरेट आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर हैं. उत्पल इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

गोवा की राजधानी पणजी पर पिछले 28 सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर यहां से 1994 से 2017 तक लगातार जीते. उनके निधन के बाद भी इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था.

पिछली बार बीजेपी ने मारी थी बाजी

गोवा (Goa) में पिछली बार त्रिशंकु विधानसभा थी. बीजेपी को 13 सीटें मिलीं थी, तो कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई थी. कांग्रेस की सरकार बनना तय माना जा रहा था. लेकिन बीजेपी ने खेल करते हुए सरकार बनाने में कामयाब रही.

पिछली हार से सबक लेते हुए इस बार कांग्रेस ने नतीजों से तीन दिन पहले ही अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है. पार्टी के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम और डीके शिवकुमार गोवा में डेरा जमाए हुए हैं.

अगर इस बार कांग्रेस को बहुमत मिला तो 10 साल बाद गोवा की सत्ता में वापसी करेगी. वहीं BJP जादुई आंकड़ा जुटाने में कामयाब रहती है तो यह उसकी हैट्रिक होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×