गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में करीब 2 महीने से चला आ रहा चुनावी शोर थम गया है. हिमाचल में कांग्रेस (Congress) ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई तो गुजरात में बीजेपी (BJP) प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आई है.
इन चुनावी नतीजों के साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के हाथ से एक राज्य की कमान चली गई तो कांग्रेस के हाथ हिमाचल प्रदेश की सत्ता आई.
गुजरात में जोर तो आम आदमी पार्टी ने भी लगाया था, लेकिन उसे जैसी उम्मीद थी वैसी सफलता नहीं मिली. इन सब के बीच एक नजर भारत के नक्शे पर डालनी चाहिए कि अब किस पार्टी का कितना रंग नजर आता है.
इन चुनावों के बाद भी बीजेपी के रंगों में कोई ज्यादा कमी नहीं आई है. बीजेपी का भगवा रंग हिमाचल से हटा लेकिन गुजरात में बच गया. देश के किस राज्य में किसकी सरकार है जानने के लिए नक्शे पर टच करें.
देश में फिलहाल 16 ऐसे राज्य हैं जहां बीजेपी अपने दम पर या सहयोगियों के साथ सत्ता में है, जबकि कांग्रेस अकेले या सहयोगियों के साथ 6 राज्यों में सत्ता में है. अब 2023 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, तब तक राज्यों का रंग शायद यही रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)