हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Election में जहां पीएम मोदी ने की रैलियां, बीजेपी ने कितनी सीटें जीतीं?

मोदी ने गुजरात के जिन 14 जिलों में रैलियां कीं, वहां 83 में से 71 सीटें बीजेपी ने जीतीं

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

गुजरात चुनाव (Gujarat Election 2022) के नतीजे आ चुके हैं, तस्वीर साफ है. बीजेपी लगातार सातवीं पर सत्ता पर काबिज होने को तैयार है. कोई कह रहा है कि AAP ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ा, तो किसी का मानना है कांग्रेस की 'निष्क्रियता' ने बीजेपी को मौका दिया.

एक बड़ी दलील ये भी है कि बीजेपी की इस जीत के पीछे लोकल फैक्टर कम नेशनल फैक्टर या यूं कहें पीएम मोदी की भूमिका ज्यादा है. अब ये कितना सच है ? ये समझने के लिए उन सीटों का हाल देखते हैं जहां पीएम मोदी ने रैलियां कीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने गुजरात में 30 से ज्यादा रैलियां कीं. जहां कीं उनमें से कुछ खास सीटों का रिजल्ट क्या हुआ देखते हैं. मोदी ने जिन 14 जिलों में रैली की, वहां कुल 83 विधानसभा सीट है. अब इनमें से कांग्रेस ने जीती हैं 7 सीटें - वाव, दांटा, वड़गाम, कंकरेज, वीजापुर, कंकरेज, सोमनाथ और वांसदा.

आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की गरियाधर और बोटाद. 3 सीटों धनेरा, बयाद और वघोड़िया पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बात करें बीजेपी की, तो गांधी नगर नॉर्थ और साउथ, राजकोट ईस्ट, राजकोट वेस्ट, राजकोट साउथ, राजकोट रूरल, पालनपुर, दीसा, देवदर, खेरालू, ऊंझा, विसनगर, बेचारजी, महसाना समेत 14 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की है. कुल जमा बात ये है कि भले ही गुजरात चुनाव नतीजों के पीछे मोदी मैजिक या मोदी लेहर जैसे टर्म्स अब नकारे जा रहे हों, पर उनकी रैलियों का असर तो नतीजों में दिखा है. और ये भी सच है कि मोदी की स्ट्राइक रेट स्ट्राइक 100% नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×