हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज होगा, ये तो 8 दिसंबर को परिणाम सामने आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इससे पहले Times Now Exit Poll में दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में BJP की वापसी हो रही है. Times Now Exit Poll के अनुसार हिमाचल में बीजेपी को 38 सीटों के मिलने के आसार हैं. कांग्रेस को 28 सीटें मिल सकती हैं. AAP को शून्य और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रह सकता है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को 68 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. 8 दिसंबर को नतीजों की घोषणा होगी.
हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा की सीटें है. सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत पड़ेगी. प्रदेश में बीजेपी ने पिछली बार बहुमत हासिल किया था. बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आईं थीं.
2012 में के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 26 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस की झोली में 36 सीटें आईं थीं. वहीं, साल 2007 की बात करें तो बीजेपी ने 41 सीटें जातीं और कांग्रेस ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आमतौर पर हिमाचल में हर विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता बदलती है, कभी सत्ता कांग्रेस के हाथों तो कभी बीजेपी का राज होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)