Himachal Pradesh Election Live Updates: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक कुल 65.92% वोट पड़े हैं. प्रदेशभर में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में कुल 412 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 55,92,828 मतदाता करेंगे. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला वोटर्स हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शाम 5 बजे खत्म
हिमाचल प्रदेश में कुल 66% वोटिंग
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव
राज्य में कुल 412 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे
Himachal Election Live: करीब 72-73 फीसदी हो सकता है कुल मतदान
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार संयुक्त निदेशक मीडिया कार्यालय, हिमाचल प्रदेश महेश पठानिया ने कहा है कि "शाम 5 बजे तक लगभग 66% मतदान दर्ज किया गया. अंत तक यह करीब 72-73 फीसदी हो सकता है. सभी क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. मतदान दल पूरी तरह से तैयार थे. हिमाचल प्रदेश के टशीगंग में 100% मतदान हुआ है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Himachal Election Live: हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म,5 बजे तक पड़े 65.92% वोट
हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हो गई. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 65.92% वोट पड़े हैं. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, सिर्फ उनके वोट डलवाए जा रहे हैं. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था.
Himachal Election Live: 5 बजे हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म,3 बजे तक पड़े 55% वोट
हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म हो गई है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. अब पोलिंग पार्टियां ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया में लग गई हैं. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.
Himachal Election Live: टशीगंग में 52 में से 52 मतदाताओं ने मतदान किया
हिमाचल प्रदेश के टशीगंग स्थित दुनिया के कथित सबसे ऊंचे मतदान केंद्र बूथ पर 52 में से 52 मतदाताओं ने मतदान किया है यानी यहां 100% मतदान दर्ज किया गया है.