Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा 2023 के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं. इस बार कर्नाटक में कांग्रेस किंग बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी (BJP) को करारी हार का सामना करना पड़ा. सवाल ये है कि कौन-से न्यूज चैनल और पोल एजेंसी का एग्जिट पोल फाइनल नतीजों के सबसे करीब रहा और कौन-सा नतीजों के एकदम उलट साबित हुआ? आइए जानते हैं यहां..
Karnataka Election Results 2023: वास्तविक नतीजे क्या रहे?
कांग्रेस - 135
बीजेपी- 66
जेडीएस- 19
अन्य- 04
कौन सा एग्जिट पोल सही साबित हुआ?
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सबसे अधिक सही साबित हुआ है. कांग्रेस, BJP और जेडीएस को उसके एग्जिट पोल के मुताबिक ही सीटें मिली. दरअसल, इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया ने कांग्रेस को 122-140, BJP को 62-80 सीटें और जेडीएस को 20-25 सीटें, जबकि अन्य के खाते में 0-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया था.
न्यूज 24-टुडे चाणक्य ने अनुमान जताया था कि राज्य में कांग्रेस को 120 सीटें, बीजेपी को 92 सीटें और जेडीएस को सिर्फ 12 सीटें मिलेगी. यानी यह एग्जिट पोल दूसरे नंबर पर वास्तविकता के सबसे नजदीक साबित हुआ है.
एबीपी सी-वोटर ने कांग्रेस को 100-112, BJP को 83-95 सीटें और जेडीएस को 21-29 सीटें, जबकि अन्य के खाते में 2-6 सीटें आने का अनुमान लगाया था.
Times Now-ETG ने अनुमान जताया था कि बीजेपी को 85, कांग्रेस को 113 और JD(S) को 23 सीट मिलेगी.
जन की बात के एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सबसे गलत साबित हुई है. इसने कहा था कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होगी और कांग्रेस दूसरे नंबर पर आएगी. हालांकि, मतगणना के दिन इसका उल्टा ही हुआ. वास्तिवक नतीजों में बीजेपी केवल 66 सीटें जीत सकी और कांग्रेस को 135 सीट मिली .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)